ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन


कटनी (चित्रकूट,29 जून 2022)। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को  में विवेकानंद सद्भावना सभागार में प्रार्थना सभा का आयोजन कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में किया । ज्ञातव्य है ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को मूल्य एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम को भी अनिवार्य रूप से पूर्ण करना पड़ता है।प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को वीएसआर पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना सभा सम्पन्न होती हैं। इसी क्रम से सभी संकाय के विद्यार्थियों, शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों को शामिल ही नहीं होना पड़ता, अपितु क्रमशः आयोजन भी करना पड़ता है। क्रमानुसार जून माह के  अंतिम शुक्रवार की प्रार्थना सभा को आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोध अध्ययन कर रहे  शोधकर्ताओं ने आयोजित किया।
कुलपति प्रो भरत मिश्रा द्वारा किये गए दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुई प्रार्थना सभा की पहली प्रस्तुति के रूप में  तीन बार ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना व कुलगीत का गायन शोधकर्ताओं के समूह ने किया।शोध छात्रा अनुराधा पांडेय ने श्रीमद्भागवत गीता से भावार्थ सहित श्लोक को पढ़ा। एमएफए के छात्र तरुण वाद्य ने  गांधी जी के जीवन से जुडी प्रेरक बातों को प्रस्तुत किया।शोध छात्रा आकांक्षा गौतम ने प्रेरक प्रसंग के तौर पर भारतीय संस्कृति से दूर होते युवाओं को लेकर चिंता व्यक्त की।शोध छात्राओं ने जीवन में कुछ करना है की भाव प्रस्तुति के साथ समूह गीत सुनाया। प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने विगत माह की उपलब्धियो एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में प्रार्थना सभा के महत्व व विशिष्टता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन हुआ।संचालन डॉ आर के पांडेय ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post