Katni News: कटनी जिले में बना इतिहास निर्विरोध हुए जिला पंचायत के चुनाव,


सभी  सदस्यों एकमत होने से सुनीता मेहरा बनी अध्यक्ष ,अशोक विश्वकर्मा उपाध्यक्ष , रणनीतिक कौशल बनी चर्चा की वजह 
कटनी। आम सहमति से होने वाले चुनाव की श्रंखला में आज जिला पंचायत कटनी के बहुप्रतीक्षित चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुए जिसमें आम सहमति से अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली भूमिहीन श्रीमती सुनीता मेहरा निर्विरोध अध्यक्ष एवं श्री अशोक विश्वकर्मा उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए । जनपद पंचायत चुनाव से प्रारंभ हुई निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया के मुख्य सूत्रधार विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक का कुशल रणनीतिक कौशल इसकी मुख्य वजह रही । आज सुबह प्रारंभ हुई चुनाव प्रकिया के पूर्व विधायक संजय पाठक ने सभी 14 जिला पंचायत सदस्यों के बीच चर्चा के माध्यम से अध्यक्ष पद के दो उम्मीद श्रीमती सुनीता मेहरा एवं माला मौसी आम सहमती बनाने के प्रकिया प्रारंभ की जिसमें वार्ड क्रमांक 9 से सदस्य माला मौसी ने सुनीता मेहरा को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा ,इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 से सदस्य कविता पंकज राय व मोहनी देवी अखिल पांडे ने अशोक विश्वकर्मा का नाम प्रस्तावित किया दोनों ही प्रस्तावों को सभी सदस्यों  ने सहर्ष स्वीकार कर लिया इसके उपरांत जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा एवं उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात हजारों कार्यकर्ताओं ने विधायक संजय पाठक को ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते झूमते हुए कंधे पर उठाकर अपनी खुशी व्यक्त की , मीडिया से संवाद करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा जिला पंचायत के परिणाम भारतीय जनता पार्टी जनहितैसी गरीब कल्याण की नीतियों की वजह से आए है सम्पूर्ण जिले में भाजपा के समर्थक प्रत्याशी विजय होकर आए है आज एक गरीब महिला को हमारे दल ने जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाया है हमारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व गरीब के साथ हैं निर्विरोध जीत गरीब की जीत है । जिला पंचायत आई विजय के इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाते कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था आज जिला पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान भाजपा की ओर से प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय दुबे,जिला प्रभारी श्री संजय साहू, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय पाण्डे,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल,पूर्व अध्यक्ष श्री पीतांबर टोपनानी, पूर्व महापौर प्रत्याशी श्रीमती ज्योति दीक्षित,श्री शशांक श्रीवास्तव, रीठी जनपद अध्यक्ष अर्पित अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रकाश साहू,महामंत्री श्री चेतन हिंदुजा ,सुनील उपाध्याय,मृदुल द्विवेदी, दीपक टंडन सोनी,मृदुल मिश्रा, सभी जनपद अध्यक्षों सहित अन्य हजारों हजार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post