Katni News: प्रशासन ने अवैध कब्जा मुक्त कराया

कटनी।जमीन कब्जा विवाद को लेकर  राजस्व विभाग ने गंभीरता से लेते हुए  दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर  मामले को शांत कराते हुए  पीड़ित पक्ष को  कब्जा दिलाया गया है  इसी क्रम में जमीन के विवाद को लेकर कई सालों से चल रहा था जिसको   तहसीलदार  राजीव मिश्रा आर आई एवं पटवारी के साथ आकर अवैध कब्जा धारी से कब्जा मुक्त करवाया गया जिसमें निवार चौकी प्रभारी नासिर हुसैन एवं उनकी समस्त स्टाफ के द्वारा बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से जिसमें की विवादित विवादित स्थिति ना हो दोनों पक्षों को समझाइश देकर अवैध कब्जा धारी से कब्जा हटाकर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया गया जिसमें राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अलावा ग्राम की वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रहीजिला मुख्यालय कटनी से 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बिछुआ में आज अवैध कब्जा धारी गंदी लाल कोल के द्वारा जमीन जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया यह जमीन ग्राम के ही कुंती भाई तिवारी पति शिव शंकर तिवारी के नाम पर यह भूमि रजिस्टर्ड है जो कि ग्राम बिछुआ के स्थाई निवासी हैं उस जमीन पर गंदी लाल कोल के द्वारा जो कि ग्राम हरदुआ का निवासी है, कई सालों से उनकी जमीन में कब्जा कर कर  रहा था जिससे उमाशंकर तिवारी के द्वारा पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई थी जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कब्जा मुक्त करवाया गया |

Post a Comment

Previous Post Next Post