KHARGONE News : प्रशासन ने बमनाला में मिलावटी घी और तेल का जखीरा पकड़ा

 KHARGONE. खरगोन प्रशासन ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने बमनाला गांव में छापेमार कार्रवाई करते हुए 500 किलो मिलावटी घी और 1700 लीटर तेल जब्त किया। प्रशासन ने सुबह 5 बजे छापा मारा था। प्रशासन को ब्रांडेड घी और तेल के रैपर और बोतलें भी मिलीं। आरोपी हानिकारक केमिकल से बनाते थे घी और तेल,
तेल के गोडाउन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति और कई ब्रांड के रैपर, बोतलें और केन मिली हैं। खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाए जा रहे थे। ढक्कन इतनी संख्या में मिले हैं कि इनसे करीब 500 केन पैक की जा सकती हैं। गोडाउन में नकली घी या तेल बनाकर सिर्फ रैपर चिपकाने का काम किया जाता था। गोडाउन से कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा और दूसरी सामग्री भी बरामद की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post