हथियारों का मिला ज़खीरा -sandesh dunia



कटनी-जिला पुलिस ने कई बार आरोपियों से बरामद किए हैं। कुछ जनों ने इस अनैतिक और मानव के दुश्मन जैसे कृत्य को अपना व्यापार बना लिया जिस कारण आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के हाथ में यह हथियार आए। निश्चित ही पुलिस के लिए यह चुनौती जैसा है कि वो हर ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वालों को रोक लें। कई बार कटनी पुलिस को इसमें सफलता भी मिली है और निरंतर कार्यवाहीं हुई है। एक वर्ष पूर्व जिले की बरही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन को रोका था और तलाशी ली तो कट्टा मिला था। पुलिस को आरोपी ने बताया था कि वह सतना का रहने वाला है। ये हथियार वह अपने घर पर ही तैयार करता है। इसके बाद बरही पुलिस उसे लेकर रामनगर थाना पहुंची थी और दो थानों की सयुक्त टीम ने उसके धर में दबिश देकर हथियार बनाने का सामान आदि जब्त किया था। पूर्व में ही मंगल नगर से एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक 12 बोर की जिंदा कारतूस अवैध रूप से मिलने पर आर्म्स एक्ट लगाया गया था। आर्म्स एक्ट के आरोप में माधव नगर पुलिस, झिंझरी चौकी में भी अपराध दर्ज हुए।  
इसी तरह अवैध हथियारों को बरामद करने के लिए चलाई जा रही मुहिम में ग्वालियर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने इटावा से बैग में कट्टे लेकर आए 15 साल के नाबालिग को पकड़ा था। पुलिस ने बताया था कि आरोपित के बैग से 33 देसी कट्टे मिले है। आरोपित ने कबूल किया था कि इन कट्टों को शहर के अलावा शिवपुरी व दतिया के अपराधियों को बेचने के लिए लाया था। तब पुलिस को आशंका थी कि चुनाव से पहले तस्करों द्वारा अंचल में भारी मात्रा में अवैध हथियार जमा किए जा रहे हैं। क्योंकि चुनाव में दोनों अंचलों में अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ जाती है और मुंह मांगे दाम मिलते हैं। यह कुछ प्रकरण है बाकी इन हथियारों को पूर्ण नष्ट करने की जरूरत है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post