Katni:अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने जय प्रकाश वार्ड नंबर 10 से नव निर्वाचित पाषर्द शिब्बू साहू, नव निर्वाचित महापौर प्रीति सूरी से अपील की है कि जय प्रकाश वार्ड में तनु टेंट हाउस वाली गली आदर्श कालोनी की रोड बहुत ही टूटी फूटी है ,और चारो ओर पानी ही पानी भरा है ।जिसके कारण वहां से निकलना दुशवार हो रहा है। आशा है कि आप नई बैठक होने के बाद इसको प्राथमिकता से कार्य करवाएंगे ।अपील करने वाले राहुल सोनकर ,मनमोहन शुक्ला, अक्षय बजाज, वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा ,जितेंद्र खरोटे, अनिरुद्ध बजाज ज़ हरभजन रॉय ,अनंत गुप्ता ,हसन रसीद, एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद), सुभाष मालाकार, एडवोकेट आर के बक्शी आदि