Katni News: रक्षाबंधन एवं कजलियां पर्व पर की जा रही नगर की विशेष सफाई


कटनी (11 अगस्त 2022) - वर्तमान पर्वो को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा गुरूवार प्रातः नगर के विभिन्न रहवासी स्थलों सहित बाजार क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा बंधन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा आज प्रातः नगर के  मुख्य स्थलों बस स्टैंड परिसर सहित बाजर क्षेत्रों सुभाष चौक, घंटाघर, रूई बजार, स्टेशन रोड मुख्य मार्ग, मिशन चौक, बरगवां मुख्य मार्ग, भट्टा मोहल्ला मुख्य मार्ग सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई कराई जाकर मुख्य मार्गो के कचरे के प्वाइंटों एवं डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।
कजलिया पर्व पर वार्ड क्र. 25 स्थित लल्लू भैया की तलैया में आयोजित होने वाले मेले में नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तलैया के आस पास की सफाई की जाकर कीटनाशक दवा के छिड़काव के साथ ही मंगल नगर घाट एवं मुख्य पहुंच मार्ग की सफाई का कार्य कराया गया।
नगर के रहवासी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था के तहत वार्ड क्र. 3 स्थित कुठला बस्ती, वार्ड क्र. 7 के विभिन्न स्थलों सहित वार्ड क्र. 8 चौधरी बस्ती, नामदेव बस्ती, शेर चौक जालपा मंदिर पहुच मार्ग की सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा का छिड़काव, तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पीछे मैदान एवं मुख्य मार्ग के नाले की सफाई, वार्ड क्र. 9 की विभिन्न गलियों, वार्ड क्र. 12 नई बस्ती मुख्य मार्ग,  पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड साईं मंदिर क्षेत्र के आसपास की नालियों, वार्ड क्र. 17 ओ.पी.तिवारी गली, शिवाजी वार्ड मुख्य मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के विभिन्न स्थलों एवं नगर के अन्य स्थलों में सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post