INDORE News: महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ खोला मोर्चा, डंडे लेकर बाहर डाला डेरा,

इंदौर :शराब दुकानों और आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कह चुके हैं कि महिलाओं का विरोध हो वहां दुकान को हटाया जाए, लेकिन सीएम के आदेशों को हवा में उड़ाना अधिकारियों को आता है। इसी के चलते अब जमीन पर महिलाओं ने ही मोर्चा संभाल लिया है। जिंसी में खुली शराब दुकान के विरोध में सुबह से ही महिलाएं सड़क पर उतर आईं। सडक पर टेंट लगा दिए औऱ जमकर नारेबाजी की। यह सभी महिलाएं लट्‌ठ से लैस थीं। चौराहे पर दुकान खुलने से कई दिनों से इसी का विरोध हो रहा है। जब महिलाओं को पता चला कि विरोध के बाद भी दुकान खोलने की मंजूरी दे दी गई है तो वह सुबह से ही लट्‌ठ लेकर मैदान में उतर आईं। रहवासियों का कहना है कि दुकान से उनका जीना मुश्किल हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन में उम्रदराज महिलाएं भी शामिल थी और इनके हाथों में भी लाठियां थी। लोगों को लट्‌ठ दिखाकर भगाया

Post a Comment

Previous Post Next Post