Katni News:व्यवहार न्यायालय बरही के परिसर में मध्यस्थता जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

व्यवहार न्यायालय बरही के परिसर में मध्यस्थता जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कटनी : नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत किए जाने हेतु एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा व जमीन को बंजर होने से बचाने के  उद्देश्य से माननीय म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार मध्यस्थता जागरूकता अभियान एवं "पंच ज" अभियान के अंतर्गत व्यवहार न्यायालय बरही के परिसर में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री अनिल कुमार अग्रवाल, माननीय विशेष न्यायाधीश कटनी श्री संजीव पाण्डेय, माननीय षष्ठम अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी. के सिंह, माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री दिनेश कुमार मोटिया, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विकास सिंह चौहान, माननीय जिला रजिस्टार श्री अग्नीन्द्र कुमार द्विवेदी एवं तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड बरही के श्री तरूणेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में व्यवहार न्यायालय बरही के परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें अधिवक्ता संघ बरही के अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी गण, वन परिक्षेत्र बडवारा से उपस्थित वन विभाग के कर्मचारी ,नगर निरीक्षक श्री सुधाकर बारस्कर सहित थाना बरही से उपस्थित पुलिस कर्मचारी ने उपस्थित होकर पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने अधिक से अधिक पौधा रोपने एवं उनकी सुरक्षा किए जाने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया कि न केवल पौधा लगाया जावे बल्कि उसे जीवित भी रखा जाये। अधिवक्ता संघ बरही में आयोजित मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में उद्बोधन के दौरान माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा मध्यस्थता के प्रति अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को जागरूक करते हुए व्यक्त किया कि यदि पक्षकार अपनी सहमति से मीडिएशन के माध्यम से प्रकरण का निराकरण कराते हैं. तो उसमें दोनों ही पक्षकारों की जीत होती है और दोनों पक्षकार आपसी पारस्परिक सहमति से प्रकरण का निराकरण करा सकते है जो कि हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है। माननीय म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा आयोजित उक्त मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम के तारतम्य में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के द्वारा अधिवक्ताओं से अपील की गई कि आपसी समझौते के आधार पर नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु पक्षकारों को जागरूक करें ताकि मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post