Katni News:दधिकांदो महोत्सव धूमधाम से संपन्न

कटनी ।।श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा संपन्न दधिकांधो महोत्सव मे संयोजक प्रेमप्रकाश दीक्षित, संजीव चौदहा, अध्यक्ष-अभिषेक पुरवार, सचिव-मनोज द्विवेदी, कोषाध्यक्ष-संतोष पाण्डेय, कृष्णा सोनी, अतीष खम्परिया अनिरुध्द बजाज मनोज निगम राजू रजक वैध सुरेंद्र  विश्वकर्मा श्याम तिवारी संजय गुप्ता प्रकास जैन शुभाष मालाकार अखिलेश पुरवार पंकज ञिसोलिया आदि रहे दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्र श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से शाम 5 बजे बड़ी धूम-धाम एवं आकर्षक साज सज्जा के साथ  प्रारंभ हुयी। श्री जालपा भगत मण्डली द्वारा भगवान श्री की महाआरती की गयी । श्री बजरंग बाल रामायण समाज ,मस्तराम अखाड़ा, राजयोग केन्द्र की संचालिका लक्ष्मी बहन, श्री गहोई महिला समिति अर्चना सोनी, शिवाजी अखाड़ा, भारत सेवादल, सतीष मोर केटर्स, सर्वशाक्ति वूमेन पावर, पुरवार मण्डल, गोलू नामदेव के द्वारा स्वचलित एवं जीवित झाँकियाँ प्रस्तुत की गयी।  चल समारोह में बधाई उत्सव कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा सुंदर-सुंदर झाँकी भी लगायी गयी। दधिकांदो महोत्सव को इस मुकाम तक पहुचाने वाले श्री प्रेमप्रकाष दीक्षित एवं संजीव चौदहा ने बताया  इस बार नई पीढी को चल समारोह की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी जिसका बखूबी निर्वहन किया
दधिकांदो महोत्सव में  चार चाँद लगाने के लिए - माँझी व्यायाम शाला -जबलपुर द्वारा व्यायाम प्रदर्षन  एवं उँची मटकी फोड़ी जावेगी, सतगुरू अखाड़ा (सागर ) द्वारा झाझंर प्रदर्षन, रोहित एंड पार्टी (मेरठ), अक्षय निगम (भोपाल) के कलाकार द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य चल समारोह में प्रस्तुत किया।

चल समारोह में विषेष आकर्षण - 9 फुट के जीवित हनुमान जी मेरठ, नागेष्वर मंदिर सागर के कलाकारों द्वारा प्रदर्षन, आर.आर.एस. एकेडमी के बच्चों द्वारा स्केटिंग का चल समारोह में प्रदर्षन किया ।

चल समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कैतुक वेषभूषा में भाग लिया जिसका पुरूस्कार मंच में श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा स्व. अनिल खर्द की स्मृति में प्रदान किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post