Katni News: प्रकृति को संवारने के लिए हुई बैठक

कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व जन लोक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक प्रदेश महामंत्री वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा के निवास स्थल पर सम्प्पन हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रथयानी, जनलोक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पी एल त्रिपाठी व अधिवक्ता राजेश सिंह मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज की संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्याम तिवारी जी ने की । बैठक में अनिरुद्ध बजाज ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों के भाति इस वर्ष भी परिषद व उनके सहियोगी संगठनों के द्वारा स्कूल, कॉलेज, होटल व शासकीय पार्क व समशान घाटों में विशाल पौधा रोपण कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे हमारे कटनी जिले को सुद्ध वायु, जल व ऑक्सिजन की प्राप्ति होगी व जिला हरा भरा बना रहेगा। इसमे कटनी के सम्मानीय समाजसेवी संगठनों से भी सहयोग लिया जाएगा व इसको पूर्ण सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, विद्यालय महाविद्यालय अधिवक्ताओ व समाजसेवियों से भी सहयोग लिया जाएगा। यह कार्यक्रम शासकीय, प्राइवेट बुद्धिजीवियो व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाले राजकिशोर यादव(पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी), श्री सुनील रांधेलिया, एडवोकेट राजेश दीक्षित,डॉक्टर डी के खरे,डॉक्टर राजेश बत्रा, प्रमोद खम्परिया,संजय गुप्ता(अध्यक्ष मेन रोड व्यापारी संघ),शुभाष मालाकार,प्रकाश जैन, पप्पू दीक्षित, मनमोहन शुक्ल, प्रहलाद सरावगी, राहुल सोनकर, एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , संतोष दुबे(अध्यक्ष हिन्दू महासभा), अंशुल बहरे, हसन राशिद, संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार, जाहिद खान, राजकुमार दासवानी, अमित तिवारी,एडवोकेट आर के बक्शी, ऐडवोकेट अरविंद पांडेय,महेंद्र सिंह राजपूत, राजा सूर्यवंशी व अन्य तमाम समाजसेवी ने सहयोग देने में अपनी सहमति दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post