Katni News:जिले को हरा-भरा बनाने के लिए इस मुहिम में हम तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे-पूर्व विधायक

रोपे गए फल फूल एवं औषधि के 101 पौधे
कटनी(29 अगस्त 2022)।।  आज विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में अनिल अग्रवाल अध्यक्ष, सचिव दिनेश नोटिया, अधिकारी अनुज चनसोरिया के मार्गदर्शन में पीएलबी सदस्य श्रीमती प्रीति सेन एवं अक्षय बजाज के द्वारा आज एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम किड्स केयर पब्लिक स्कूल में किया गया। 
              सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में पीएलबी सदस्य श्रीमती प्रीति सेन और अक्षय बजाज व मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन एवं स्कूल के संचालक डॉ. डी.के. खरे, श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति एवं कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता संघ तथा आए हुए सभी पत्रकार, वकील, डॉक्टर एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर 101 नीम, फल, फूल के पौधे रोपित किए।            
                 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन एवं वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि कटनी जिले को हरा-भरा बनाने के लिए कटनी विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वैश्य महापरिषद की इस मुहिम में हम तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिकायत निवारण समिति की सदस्य एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज एवं स्कूल की संचालिका ममता खरे के द्वारा कार्यक्रम में हर समय अपना सहयोग प्रदान करने के लिए कहा गया एवं उनके द्वारा आए हुए समस्त अतिथि गणों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।  अतिथिगणों का आभार अनिरुद्ध बजाज प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद ने व्यक्त किया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष अंशुल बहरे, जन लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष मालाकार, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मनमोहन शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. बक्शी, अनंत पांडे, पी.एल. त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार, श्याम तिवारी, सचि विश्वकर्मा, श्रीमती सपना विश्वकर्मा, अजय श्रीवास्तव, हसन रशीद, प्रमोद खम्परिया, राकेश श्रीवास्तव एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षक उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post