Katni News:पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

कटनी ॥ पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता राजकिशोर यादव पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटे आईं हैं। राजकिशोर यादव को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जहॉ से उन्हें जबलपुर रिफर कर दिया गया। हमला कुठला थाने की कृषि उपज मंडी के सामने हुआ। घायल कांग्रेस नेता का कहना है कि चुनावी रंजिश के चलते हमला किया है।
निगम कटनी के बाल गंगाधर तिलक वार्ड से पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव पर चुनावी रंजिश को लेकर रविवार की शाम 10 से 15 युवकों ने हमला कर दिया हमले में गंभीर रूप से जख्मी पूर्व पार्षद को कटनी जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया इस संबंद्ध मे राज किशोर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषी उपज मंडी कटनी के सामने स्थित ढाबे में वह शाम को लेते हुए थे इसी दौरान 10 से 15 लोग आए और हमला कर दिया राजकिशोर यादव ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर रज्जूल निषाद , संतोष निषाद , सतीश निषाद , दीपक निषाद , धीरज निषाद ने मारपीट करते हुए लाठी डंडों और तलवार से हमला किया और बाद मे ऑटो मे बिठाकर लेजाकर जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने नामजद शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है वही जानकारी यह भी प्राप्त हुई की इलाज के दौरन राजकिशोर यादव को जिला चिकित्सालय कटनी से जबलपुर रिफर किया गया है ! घटना की जानकारी लगने के बाद तमाम कांग्रेस के नेताओं सहित कांग्रेस कार्यवाहक शहर अध्यक्ष ने राजकिशोर यादव का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे । इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 452, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post