Katni News:सड़कों पर घूमते गोवंश , दुर्घटना की दावत

कटनी:  खुद के गोवंश लोग बाधने को तैयार नहीं हैं जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है भारी सड़क दुर्घटनाएं को आमंत्रण दे रहे हैं पशुधन लाभ लेकर कुछ किसान सड़कों पर छोड़ते हैं जिससे फसलों में भी भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि कुछ कड़ा निर्णय लें एवं पंचायतों में डूडी पिटवा कर मवेशियों को सुरक्षित किया जाए पहले चरवाहा लगते थे लेकिन अब वह भी नहीं लग रहे हैं एवं काजी हाउस भी बंद पड़े हैं आवारा मवेशियों का सडक़ों पर घूमना यूं तो आम बात हो गया है, लेकिन बारिश के समय में यह समस्या बहुत ज्यादा बड़ जाती है। सडक़ों पर बैठे इन मवेशियों से जहां आवागमन प्रभावित होता है, वहीं कई बार यह मवेशी भी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है और कई बार तो जान ही चली जाती है ।

रीठी क्षेत्र के कई किसानों ने किया विरोध
अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि हजारों गौवंश आवारा घूम रहे हैं ठंडी गर्मी हो या बरसात देखकर पीड़ा होती है शासन को इस पर करा निर्णय लेना चाहिए ताकि मवेशी सुरक्षित रहें लगभग हर जगह यही हाल हैं लोगों ने बताया कि दंड एवं जुमार्ना का भी प्रावधान होना चाहिए ताकि लोग मवेशी ना छोड़े एक दूसरे का नुकसान ना करवाएं

सडक़ों पर बैठे इन मवेशियों पर किसी का ध्यान नहीं है । बारिश का मौसम आते ही सडक़ों पर बैठने वाले मवेशियों की संख्या तेजी से बड़ गई है। बारिश में जमीन गीली होने से घांस-फूस में मच्छर-मक्खी पैदा होने से यह मवेशी खुद को बचाने सडक़ों पर जा पहुंचते है। ऐसे में पूरे

स्लीमनाबाद तहसील की तमाम सडक़ों के साथ ही हाईवे पर भी हर जगह इनका जमावड़ा बना हुआ है। हजारों की संख्या में गोवंश सडक़ों पर डेरा जमाए है। आधा दर्जन ही बनी गौशाला –
विदित हो कि शासन द्वारा सडक़ों पर खुले में घूम रहे गोवंश के लिए गोशालाएं तैयार कराई गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post