Katni News:अंधविश्वास के चलते कटनी हुआ शर्मसार

अंधविश्वास के चलते मध्यप्रदेश का कटनी जिला फिर हुआ शर्मसार
कटनी(सिलौंडी)।। आस्था और अंधविश्वास के बीच लोगों के साथ गलत व्यवहार एवं कानून के विपरीत जाकर सजा देने की परंपरा थमने का नाम नहीं ले रही ।
मामला है सिलौंडी से 7 किमी दूर  मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कचनारी  के पोषक ग्राम छीताफल 
जहां पर जादू टोना एवं टोटक विद्या की संका पर एक परिवार के 6 सदस्यों को ग्रामीणों द्वारा गांव से बाहर निकाल दिया गया 
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कचनारी के आश्रित ग्राम चीतापाल मैं एक परिवार जो कि 10 वर्षों से ग्राम में निवास कर रहा है जिसमें सुमित सिंह उसकी पत्नी उषा बाई उसका पिता श्याम सिंह पत्नी झम्मी बाई  दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं जिन्हें टोटक विद्या कर तीन लोगों की मौत की संका में पूरे गांव ने एक परिवार के 6 सदस्य को कानून के दायरे के बाहर जाकर गांव से बाहर निकाल दिया 
जिसकी जानकारी ना तो ग्राम के जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों एवं कोटवार द्वारा प्रशासन को नहीं दी गई ऐसी घटना से मध्यप्रदेश का कटनी जिला फिर से शर्मसार हुआ है अब वह परिवार बारिश के मौसम में छोटे-छोटे एक 6 साल के और एक 10 साल के बच्चों को लेकर  दर बदर भटकने के लिए मजबूर है वह परिवार आस्था और अंधविश्वास के खेल में फंसकर दर बदर भटकने को मजबूर है 

सिलौंडी  चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है परिवार से मुलाकात कर उसे उस गांव में रहने के लिए बोला गया है और शिकायत आने पर जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post