Katni News: निर्वाचित प्रतिनिधि पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य निर्धारित कर विकास कार्य कराएं -संजय सत्येंद्र पाठक

जनता जनार्दन का आभार जिसने इस गरीब घर की बहू बेटी को जिला पंचायत पहुंचाया-अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मेहरा
ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे- सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे
कटनी (8 अगस्त)- क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद जिन्होंने इस गरीब घर की महिला और बहू ,बेटी को जिला पंचायत पहुंचाया। श्रीमती सुनीता मेहरा अध्यक्ष जिला पंचायत कटनी ने  अपने उद्बोधन में आगे कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मैं सदैव तत्पर होकर कार्य करूंगी। श्रीमती मेहरा ने उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व सदस्यों के प्रथम सम्मिलन में व्यक्त किए। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में द्वय विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक एवं विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय की मौजूदगी रही। अतिथियों एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों के स्वागत उपरांत विहित प्राधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने प्रथम सम्मिलन संबंधी जानकारी देते हुए सदन को अवगत कराया कि हर घर तिरंगा एवं अंकुर अभियान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसलिए निर्वाचित प्रतिनिधि हर स्तर पर बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर तिरँगामय वातावरण हेतु सहभागिता करें । श्री गोमे ने कहा कि राष्ट्रप्रेम और देश भक्ति के जज्बे को कायम रखते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्वयं क्रय करते हुए हर घर तिरंगा लगाना है। अंकुर अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु एक एक पौधा रोपित कर उसकी सुरक्षा करें एवं अन्य लोगों को भी इन कार्यों से जोड़ते हुए प्रेरित करें। द्वय विधायकों की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा निर्धारित संकल्प लिया गया। सम्मिलन के दौरान विधायक श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि लक्ष्य निर्धारित करते हुए पंचवर्षीय कार्य योजना बनाएं और क्षेत्र की मांग के अनुसार प्राथमिकता क्रम में विकास कार्य कराएं। बड़े बनने के लिए विनम्र होना अत्यधिक जरूरी है ,इसलिए जनता जनार्दन के विश्वास पर खरे उतरे । कड़ी मेहनत करके विकास कार्यों को कराएं एवं श्री पाठक ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं  दी । श्री पाठक ने कहा कि आजादी के 75 में महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा खरीद कर घर में लगाएं और आसपास के लोगों को भी भागीदार बनाएं। विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडे ने कहा कि क्षेत्र की जनता की चुनौती को स्वीकार करते हुए उनके विश्वास को जीतने के लिए अटूट परिश्रम के साथ विकास कार्यों को गति प्रदान करें। उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर जिले के विकास हेतु समन्वय से कार्य करेंगे। आयोजित सम्मिलन में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित अधिकारियों की उपस्थिति रही। अध्यक्ष की अनुमति से सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर सम्मिलन समापन की घोषणा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post