Katni News:मैं सदैव पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करने के लिए तत्पर:सरपंच आरती जीतू राय


कटनी।।तहसील बहोरीबंद की ग्राम पंचायत इमलिया के प्राइमरी मिडिल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में  15 अगस्त की 75 वी वर्षगांठ कोआजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। एवं ध्वजारोहण किया गया। इमलिया स्कूल से प्रभात फेरी राष्ट्रगान करते हुए बैंड बाजों के साथ बड़ी गरिमामई रैली पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए स्कूल प्रांगण में पहुंचकर संस्कृत कार्यक्रम कराया गया ।  सरपंच आरती जीतू राय ने  छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सदैव पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करने के लिए तत्पर रहूँगी। सरपंच नहीं बल्कि अपने घर का ही एक सदस्य समझे सभी को सदैव न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रहूँगी। स्कूल में चल रहे संस्कृत कार्यक्रम को देख छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए सरपंच  आरती राय के द्वारा छात्र-छात्राओं को पेन कॉपी एवं नगद पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया गया आम जनता एवं मानव जन् में समर्पित सरपंच के भाव एवं यह वाक्य सुन ग्राम वासियों ने सरपंच आरती जीतू राय को कोटि-कोटि आभार तथा हृदय से सम्मान दिया
 वहीं उपस्थित ग्राम के अतिथि सम्मानीय श्री रंग बहादुर राय जी ने कहा कि मानव जन में एकता ही सबसे बड़ा अनमोल धन है जो  एकता से ही सब कुछ प्राप्त होता है।  ग्राम के समाजसेवी भोलाराम राय ने मानव जन की एकता को प्राथमिकता दी ।संबोधन में कहा कि  शिक्षा एक ऐसा धन हैं  जिसका बटवारा नहीं किया जा सकता ,जो छात्र-छात्राओं की उन्नति के लिए नीव है अच्छी शिक्षा से अच्छे संस्कार  की शुरुआत होती है इसलिए हम समस्त ग्रामवासी शिक्षकों से प्रार्थना करते हैं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चों को शिक्षा देने में जरा भी अनियमितताएं  नहीं होनी चाहिए। ग्राम पंचायत गौराहा के  सरपंच श्री सुनील कुमार यादव के द्वारा ग्राम पंचायत एवं शाला भवन आंगनवाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण किया गया जो अति प्रशंसनीय रहा ।उपस्थित शिक्षक गण तथा ग्रामवासी छोटेलाल राय, सुशील कुमार राय, ओम प्रकाश राय, कालूराम राय, प्रदीप कुमार अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार राय, रघु राज यादव, देवेंद्रकुमार राय,  किशोर कुशवाहा, छन्नूलाल राय,  आदि उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post