Katni News:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई।

 

कटनी।।भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर वृक्षारोपण किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मिथलेश जैन  राजीव गांधी जी आधुनिक युग के रचयिता थे उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष में मतदान करने का अधिकार दिया था ठाकुर गुमान सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजीव जी की सोच के कारण ही आज हमारा देश इतना प्रगतिसील हो सका है जिस देश में सुई नहीं बनती थी आज हवाई जहाज बन रहे हैं यह राजीव जी की ही देन है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कटनी के प्रभारी रमेश चौधरी जी ने कहा कि राजीव जी की सोच युवाओं को आगे लाकर देश को प्रगति के रास्ते में ले जाने की थी जिसके कारण ही उन्हें भारत रत्न दिया गया कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए राजीव जी को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया और कहा यदि राजीव जी आज हमारे बीच होते तो वास्तव में आज भारत विश्व गुरु होता इस कार्यक्रम में कटनी जिले के प्रभारी रमेश चौधरी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिथलेश जैन ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर गुमान सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रम खंपरिया पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष गिरिश गर्ग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चोखे भाई, पार्षद ईश्वर बहरानी, संदीप गुड्डू यादव, रागिनी गुप्ता, फातिमा अहमद,कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, अहमद कुरैशी, उदय सिंह, मंडलम अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, एनएसयूआई के अजय खटीक, अमर कोल, विपिन श्रीवास, राकेश कुमार, मनोज सिंह, प्रज्वल साहू, मोनू यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित होकर राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post