Satna News:रिश्वतखोर पटवारी को 4 साल की सजा, जमीन के बंटवारे के लिए लिया था घूस

सतना ।। जिले के मझगवां स्थित गोपालपुर गांव हल्का पटवारी को न्यायालय ने 4 साल की कैद और 5 हजार जुर्माने से दंडित किया है। आपको बता दें कि आरोपी पटवारी जितेंद्र पटेल को 2016 में रीवा लोकायुक्त द्वारा 6500/- की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था,
गौरतलब है कि गोपालपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद ने तहसील कार्यालय में अपनी पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन किया था, जिसपर हल्का पटवारी जीतेंद्र पटेल ने फरियादी लक्ष्मी प्रसाद से ऋण पुस्तिका और दस्तावेज तैयार करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी,
जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त रीवा में कर दी शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर रीवा लोकायुक्त की टीम ने पटवारी जितेंद्र को 6500/- की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। जिसपर भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर केस कोर्ट में विचाराधीन था, 7 साल बाद इस मामले पर फैसला सुनाया गया, न्यायाधीश श्री रविंद्र प्रताप सिंह की अदालत ने आरोपी पटवारी को 4 साल की कैद और 5 हजार का जुर्माना लगाकर दंडित किया है, आरोपी पटवारी को जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post