Katni News:हिन्दी हिन्दुस्तानियों की पहचान है- न्यायाधीश दिनेश नोटिया

हिन्दी सप्ताह के तहत शासकीय कन्या उच्चतर मा0 विद्या0 गणेश चौक कटनी में आयोजित हुई निबंध/चित्रकला प्रतियोगिता तथा हुआ विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर
 कटनी।।  मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर माननीय श्री अनिल कुमार अग्रवाल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के मार्गदर्शन में एवं श्री दिनेश कुमार नोटिया, जिला न्यायाधीश/सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 17.09.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी द्वारा हिन्दी सप्ताह (14 सितम्बर से 20 सितम्बर)के तहत शासकीय कन्या उच्चतर मा0 विद्या0 गणेश चौक जिला कटनी में विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता एवं निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/सचिव श्री दिनेश कुमार नोटिया ने कहा कि हिन्दी हिन्दुस्तान की राष्ट्र भाषा ही नहीं अपितु हिन्दुस्तानियों की पहचान है इसलिए हमें हिन्दी का सम्मान करना चाहिए, हिन्दी हमारी संस्कृति की जडों में है, सचिव ने  बालिकाओं की समस्यायें सुनते हुये, समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पास्को एक्ट के बारे में बहुमूल्य जानकारी देते हुये उपस्थित बालिकाओं को बाल संरक्षण, बच्चों के अधिकार एवं कर्तव्य, नालसा एवं सालसा की योजनाओं, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिये विधिक सेवा योजना, ऐसिड हमले के पीड़ितों के लिये विधिक सेवा योजना, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की। 
  पीएलव्ही श्रीमती प्रीति सेन ने पंच-ज अभियान अंतर्गत जल, जीव, भूमि, वन, वायु का महत्व समझाते हुये पर्यावरण संरक्षण और अपने आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में पौधें लगाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया। 
उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य श्री राजेश तिवारी तथा अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post