Katni News:कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम वसुधा में सर्वेक्षण कार्य का लिया जायजा


आयुष्मान कार्ड में संतोषजनक प्रगति पाई जाने पर सचिव और रोजगार सहायक की, की सराहना
कटनी (14 सितंबर )-  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले भर में शासन द्वारा चिन्हित 33 योजनाओं में वंचित हितग्राहियों की पहचान एवं सत्यापन का कार्य 12 सितंबर से सर्वेक्षण दलों द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण दलों द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लेने बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्राम वसुधा का भ्रमण किया। श्री मिश्रा ने सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त दल से संवाद करते हुए किए गए सर्वे कार्य एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्वे कार्य के दौरान प्रत्येक परिवार का प्रपत्र तैयार किये जाने एवम तैयार किये गये प्रपत्र को रजिस्टर में पंजीबद्ध किये जाने एवं सर्वे के दौरान पात्र पाये जाने वाले हितग्राहियों के आवश्यक अभिलेख प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये । श्री मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान ग्राम वसुधा में आयुष्मान योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली एवं पंजीकृत परिवारों की प्रगति संतोषजनक होने पर ग्राम रोजगार सहायक जमील खान एवं सचिव शिवलाल यादव की सराहना की तथा शेष परिवारों के शीघ्र पंजीयन पूर्ण किये जाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मनरेगा योजना से निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का अवलोकन किया गय। अमृत सरोवर कार्यस्थल में रोपित किये गये पौधों को की सुरक्षा एवं देखभाल रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा वसुधा फाल तक पहुंच मार्ग एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण कराया गया।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार को ग्रामीणों की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रूपेश सिंघई, सीईओ जनपद ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार निधि तिवारी और राजेश कौशिक, एपीओ अजीत सिंह व अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post