Katni News:नई पेंशन नीति के खिलाफ एआइडीईएफ का शंखनाद

कटनी। नई पेंशन स्कीम के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आल इंडिया डिफेन्स एम्प्लाईस फेडरेशन द्वारा 26 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय आन्दोलन में शामिल होने आयुध निर्माणी कटनी से मजदूर संघ का एक जत्था जेसीएम तृतीय  सदस्य शिव पाण्डेय के नेतृत्व में गोडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना हुआ। 
एआइडीईएफ के शिव पाण्डेय ने इस अवसर पर बताया कि, 01 जनवरी 2004 से शासकीय सेवा में भर्ती होने वाले कर्मचारियो को केन्द्रीय सिविल सेवा 1972 गारन्टीड पेंशन को खत्म करके नई पेंशन नीति के अंतर्गत लाया गया। एआइडीईएफ 2004 से लगातार विभिन्न आयोजन, भूख-हड़ताल एवँ प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियो को ना केवल जागरूक करने का काम किया, बल्कि विभिन्न श्रम संगठनों को साथ लेकर सरकार पर नई पेंशन स्कीम को वापस लेने लगातार दबाव बनाता रहा। है।
एआइडीईएफ कर्मचारी हित के लिये अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुये देश भर के रक्षा कर्मचारियो को केन्द्रीय सिविल सेवा 1972 गारन्टीड पेंशन का लाभ दिलाने एआइडीईएफ के तत्वाधान में 41 आयुध निर्माणीयों, डीआरडीओ, एमईएस, डीजीक्यूए, डीजीएक्यूए, सीओडी, आर्मी बेस वर्कशाप, ईएमई, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स आदि देश भर के 430 विभिन्न यूनियनों के हजारों कार्यकर्ता 26 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में एक दिन का धरना देंगे।
आयुध निर्माणी कटनी से मजदूर संघ अध्यक्ष शिव पाण्डेय के नेतृत्व में विजय सिंह, देवेन्द्र पाढी, नरेंद्र पटेल महामंत्री, जेसीएम चतुर्थ अजय परौहा, जितेंद्र सिंह, शरद धुर्वे, प्रदीप तिवारी, आनंद पाण्डेय, महेश प्रसाद, सतीश कैथल, इन्द्र भूषण, राम रक्षा सिंह, मैथ्लुएस बा, संदीप ईग्गा सहित अन्य कार्यकर्त्ता दिल्ली के लिये रवाना हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post