Katni News:पेड़ों की कटाई नहीं रोकी गई तो स्थितियां होंगी गंभीर - नीरज भैया

दद्दा धाम वृद्धा आश्रम में हुआ वृक्षारोपण



कटनी।।अखिल भारतीय वैश्य महा परिषद इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी चिंतित है उन्होंने इस वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की मुहिम चलाई है और इसी क्रम में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है आज दद्दा धाम मैं वृक्षारोपण किया गया जहां औषधि पौधों सहित फलदार एवं आधुनिक पौधों को लगाया गया है


पेड़ों की कटाई नहीं रोकी गई  तो स्थितियां होंगी गंभीर - नीरज भैया
पंडित नीरज त्रिपाठी  ने कहा कि पेड़ों की कटाई तेजी से हो रही है यदि इसे ना रोका गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह होने वाली है इसलिए हम अपने आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचें और पर्यावरण संतुलन के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें । 

जीवन का आधार ही वृक्ष - सुकृति जैन
पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने कहां की वृक्ष ही जीवन का आधार है यदि पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे तो मानव जीवन खत्म हो जाएगा पर्यावरण व विकास के लिए पौधारोपण आवश्यक है अधिक से अधिक पदों पर करना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रहे

शहरीकरण पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन - राजा भैया
उन्होंने कहा कि शहरीकरण ही पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है ऐसे में हमें नए पेड़ों को लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाना भी अपने लक्ष्य में शामिल करना होगा आज समय पर बारिश नहीं हो रही है तो इसका कारण भी पर्यावरण संतुलन ही है पर्यावरण का संतुलन बिगड़ेगा तो हमें ना हवा मिलेगी ना शुद्ध पेयजल।
अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज व दद्दा शिष्य मंडल के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आज दद्दा धाम में 251 फल, फूल,नीम औषधि के वृक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शास्त्री जी, अतिथि परिषद संरक्षक सुनील रांधेलिया जी, कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन,नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक,कटनी के प्रथम महापौर राजा भैया,जिला  शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज,भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति दीक्षित,ब्राह्मण समाज के नगर अध्यक्ष राजू शर्मा,पूर्व नेता प्रतिपक्ष राज किशोर यादव, शिक्षक नेता राकेश दुबे, शरमन द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी, दद्दा शिष्य मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता,शिस्यजनो  ने 251 फल फूल के पौधे रोपित किये सहयोग देने वालों में अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद, कायस्त समाज कटनी, दद्दा शिष्य मंडल भारत वर्ष, कृष्णा वृद्धा आश्रम समिति, ब्राह्मण समाज कटनी, बधाई उत्सव समिति,भारत सेवा दल साथ ही अनिरुद्ध बजाज, संजीव श्रीवास्तव,संभव रांधेलिया, अंशुल बहरे, नितिन रैकवार, अनंत गुप्ता,प्रमोद खम्परिया,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, सरमान तिवारी, अंकुश रजक,अक्षय बजाज, प्रमोद खाम्परिया, हसन रसीद द्वारा गुरुदेव नीरज शास्त्री दुनिया का सबसे पवित्र ग्रंथ  श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर उनसे आग्रह किया गया है कि आप सम्पूर्ण भारत वर्ष में अपने शिष्य मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक जिला व शहर में मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री द्वारा ज्ञापन प्रषित कर विद्यालय में हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए रामायण व महाभारत पढ़ाना अनिवार्य कराया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post