Katni News:मुख्यमंत्री जन सेवा योजना कार्यक्रम में सन्नाटा

कटनी(विजयराघवगढ़) जनपद पंचायत जो की लगभग 74 पंचायतों का मुख्य कार्यालय माना जाता है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा लगातार अनेको लाभकारी योजना जनपद तक आकर थम जाती है। जनपद के अधिकारी चुरी छुपे कार्यक्रम चंद लोगो को एक जुट कर आयोजन का प्रमाण बना लेते हैं जबकि हकीकत मे अधिकतम योजनाएं हितग्राहियों को नही मिलती। इसी तारतम्य मे आज भी एक ऐसा ही आयोजन हुआ मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रत्येक जनपद पंचायतों मे महिला बाल विकास नगर परिषद के सहयोग से मुख्यमंत्री जन सेवा योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की सूचना सीईओ राकेश शुक्ला ने सिर्फ गिने-चुने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को कागजो मे सफल बनाने की प्रक्रिया की। आयोजक मे सैकडों कुर्सीयाँ सीईओ का मुखडा निहार रही थी। की कास आप ने सूचना दी होती तो सायद मुझ पर कोई बैठ कर शासन की योजनाओं का लाभ ले पाता। जब की मुख्यमंत्री जन सेवा कार्यक्रम मे लगभग 33 योजनाओं का लाभ योजना के चिंहीत हितग्राहियों को सैचुरेसन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जाने का आदेश मिला किन्तु भ्रष्टाचार मे लिप जनपद के अधिकारियों ने मध्यप्रदेश के इस प्रमुख कार्यक्रम को अच्छा खासा पतिला लगा दिया।

इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने की कोई गाईडलाईन हमे नही मिली कार्यक्रम जल्दबाजी मे किया गया इस लिए आमंत्रित भी हम नही कर पाए- मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश शुक्ला


मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्य करने का तरीका उचित नही इस कार्यक्रम मे सभी को आमंत्रित करना चाहिए किन्तु यहा तो चंद लोग ही नजर आ रहे हैं यहा तक की मिडिया जगत को भी दूर रखा गया-
  भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा

Post a Comment

Previous Post Next Post