Katni News:सरपंच एवं अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत के कई कार्य कागजों पर

कटनी।। तहसील बहोरीबंद की ग्राम पंचायत जुझारी कैमोरी के ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि सरपंच सचिव एवं  अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत के कई कार्य अधिकतर कागजों पर पाए जाते हैं जैसे,, तालाब निर्माण, मुरूम रोड,सीसी रोड ,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, एवं आंगनवाड़ी भवन, पंचायत जुझारी कैमोरी में भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर की गई है जिससे यह जानकारी पूरे प्रमाण के साथ ग्राम वासियों ने लिखित शिकायत जनपद पंचायत बहोरीबंद एवं जिला पंचायत कटनी के सक्षम अधिकारियों को दी गई   लेकिन सरपंच सचिव का तालमेल अधिकारियों में सघन था पंचायत की जांच का कोई विषय नहीं बना   यहां तक कि पंचायत के हितग्राहीयो के शोषण एवं उनका छीना गया हक  की जानकारी  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से दी गई परंतु अधिकारियों तक आवाज का कोई असर नहीं।  अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी।  ग्राम पंचायत जुझारी कैमोरी के वासियों का कहना है की यदि ग्राम पंचायत जुझारी  कैमोरी की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जा रही तो हम समस्त ग्रामवासी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे   हम ग्राम वासियों को न्याय एवं पंचायत की निष्पक्ष जांच की गुहार को स्वीकार किया जाए तथा पंचायत की जांच के दौरान जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाए जाए उन पर तत्काल उचित कार्यवाही की अपेक्षा एवं मांग की है ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि यदि पंचायत प्रतिनिधियों को मुंह मांगा कमीशन नहीं मिला तो प्रशासन के लाभ से वंचित रहेंगे जैसे,,  प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, स्टॉप डेम, खेल मैदान, नहर ,पता यह भी चला है कि कुछआवास बनाए ही नहीं गए पुराने मकान की मरम्मत कर राशि हड़प कर किया गया बंदरबांट जो प्रमाणित है तालाबों का भी निर्माण अधिकतर कागजों में तथा नल जल योजना कागजों पर सुचारू रूप से संचालित है लेकिन ग्राम वासियों को पीने के पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी है पंचायत में बेजोड़ भ्रष्टाचारी की गई है निष्पक्ष जांच की अपेक्षा एवं मांग की है 
पंचायत वासियों ने बताया कि पंचायत की निष्पक्ष जांच ना होने से मान्यवर पंचायत मंत्री महोदय जी मध्य प्रदेश शासन भोपाल को ग्राम वासियों की ओर से पत्र लिखकर अवगत कराते हुए प्रशासनिक लाभ ना मिलने से तथा हितग्राहियों का छीना गया हक एवं शासन की राशि का किया गया दुरुपयोग तथा राशि का किया गया बंदरबांट का खुलासा कराते हुए न्याय पाने की गुहार लगाते रहेंगे

 ग्राम वासियों ने कहा कि देखना यह है कि कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होता है या भ्रष्टाचारियों पर कोई कानून लागू होगा एवं हम समस्त ग्राम वासियों को न्याय मिलेगी या हमारी सच्चाई की गुहार को अनसुनी कर दिया जायेगा तथा ग्राम वासियों को न्याय पाने में कितनी देर होगी

ग्राम पंचायत जुझारी कैमोरी के ग्राम बासियो के द्वारा कही गई बातों को सुन कर वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज तथा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन जिला कटनी अध्यक्ष हरभजन राय एवं उपाध्यक्ष रघुराज यादव तथा नवल किशोर कुशवाहा  वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा अंतू गुप्ता श्याम तिवारी ने  निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post