Katni News:मारुति नन्दन महायज्ञ की भूमि पूजन व ध्वजारोहण श्री 1008 आनंद महाराज द्वारा

कटनी। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कमिटी के सदस्य संजय गुप्ता ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंदिर के महंत श्री 1008 आनंद महाराज के सानिध्य में आज गोल बाजार रामलीला मैदान में दिनांक 13 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक चलने वाले विराट मारुति नंदन महायज्ञ व श्री हनुमत कथा के प्रारंभ में आज मंदिर के महंत श्री 1008 आनंद महाराज के द्वारा यज्ञ स्थल का भूमि पूजन व महाराज यज्ञाचार्य चंद्रभूषण जी शास्त्री बनारस ध्वजारोहण कार्यक्रम का सुभारम्भ श्री 1008 आनंद जी महाराज व कथावाचक श्री ज्ञानी जी महाराज धर्म संघ बनारस द्वारा किया गया। सर्वप्रथम  मंदिर के महंत श्री 1008 आनंद महाराज के द्वारा हनुमान जी का पाठ करते हुए यज्ञ को सफल बनाने के लिए अपने उपस्थित भक्तगणों के सामने यज्ञ के स्थल पर कुदाली चला कर यज्ञ भूमि की पूजा अर्चना की साथ ही हिन्दू जनमानस के कल्याण के लिए राज्य में सुख समृध्दि के लिए व विश्व की खुशहाली के लिए केसरिया पताका फहराकर ध्वजारोहण किया गया। साथ ही मंदिर के महंत श्री 1008 आनंद महाराज जी ने कटनी जिले के समस्त हिन्दू धर्मप्रेमियों से आवाहन किया है कि 13 नवंबर 2022 से प्रारंभ होने वाले इस विशाल महायज्ञ में देश के कोने कोने से हिन्दू विद्वान प्रकांड पधारकर भक्तो को धर्म का प्रवचन देंगे। आप सभी आम जन इस महायज्ञ में पधारकर अपने जीवन को सफल बनायें। इस विशाल कार्यक्रम में अपना प्रमुख रूप से योगदान देने वाले श्री 1008 आनंद जी महाराज,श्री बिहारी महाराज, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पवन मित्तल, संजय गुप्ता, अनिरुद्ध बजाज, वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनंत गुप्ता,श्याम तिवारी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा, बिन्नी मंगलानी,प्रदीप गुप्ता,मनमोहन शुक्ल,शुभाष मालाकार, आर के बक्शी,अक्षय बजाज,मोहन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,मनोज निगम,भरत तिवारी,कन्हिया तिवारी,प्रभात तिवारी,सुदामा विश्वकर्मा,सुदर्शन सोनी, रामसरोवर प्यासी,पिंटू नामदेव,राजेश गुप्ता, हरीश स्वामी, राकेश तुरह, अनिल गुप्ता, बृजकिशोर बिलैया, एडवोकेट राकेश यादव आदि

Post a Comment

Previous Post Next Post