KATNI News:अधिवक्ता के आत्महत्या प्रकरण की सी. बी.आई जांच व परिवार को 5 करोड़ रुपये देने की मांग

कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद व जन लोक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक शोकसभा बैठक आयोजित की गई इस शोकसभा बैठक  मे उपस्थित सभी सदस्य व अधिवक्ता गणों ने कल दिनांक 30/9/2022 को मध्यप्रदेश हाइकोर्ट परिसर जबलपुर में शासकीय अधिवक्ता अनुराग साहू व मनीष दत्त के बीच संदीप आयाची की जमानत याचिका को लेकर के मनीष दत्त से हुई तीखी नोकझोक पर अधिवक्ता के खिलाफ कुछ ऐसी टिप्पणी की गई कि जिससे अधिवक्ता अनुराग साहू अवसाद होकर अपने घर मे फाँसी के फंदे में झूल गए और उनके द्वारा एक सुसाइड नोट में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम भी सामने आए। उपस्थित अधिवक्ताओ के साथ प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने मध्यप्रदेश के न्याय मूर्ति व मध्यप्रदेश सरकार से हुई इस पीड़ाजनक घटना की तुरंत सी. बी.आई जांच करवा कर सभी आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला कायम करने की मांग की है। तथा स्वर्गीय अनुराग साहू के परिवार को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। इसका एक पत्र मुख्यमंत्री/गृहमंत्री मध्यप्रदेश सरकार को व एक पत्र मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भेजा जा रहा है। शोकसभा में उपस्थित एडवोकेट संजय उपाध्याय,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट रंजना उपाध्याय,अनिरुद्ध बजाज,
वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,राजील रजक,संजीव श्रीवास्तव,श्याम तिवारी,अनंत गुप्ता,मनोज निगम, अंशुल बहरे, हसन राशिद, व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post