Katni News:टेवाइट महाविद्यालय की छात्रा मोना महोबिया को सर्वश्रेष्ठ नृत्य कला के लिए सम्मानित

कटनी। टेवाइट महाविद्यालय में माँ भगवती का पूजन कर डायरेक्टर सुकीर्ति जैन ने गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया। 150 से अधिक छात्र छात्राओं ने माँ भगवती की गरबा नृत्य के माध्यम से माँ भगवती की आराधना की। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए परिजनों की भी उपस्थित रही। 3:30 घंटे चले इस गरबा नृत्य महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ नृत्य छमता(सबसे अधिक समय तक स्टेज पर बने रहना) में भूमिका रावत को मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश जी ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के लिए ऋचा मिश्र को विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश नोटिया जी न्यायाधीश व जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमित शुक्ल ने छात्रा मोना महोबिया को सर्वश्रेष्ठ नृत्य कला के लिए सम्मानित किया। नृत्य की विभीन्न  विद्याओ में पारंगत जैस्मिन बनो को न्यायधीश श्री विकास चौहान, वंशिका पांडेय को एडवोकेट श्रीमती अंजुला बजाज जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद व प्राचार्य जैनेन्द्र द्विवेदी ने संकल्प भट्ट को सम्मानित किया। समस्त अतिथियों का स्वागत डिप्टी  डायरेक्टर संचित जैन व विपिन गर्ग ने पुष्पमाला से किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुकीर्ति जैन व संचालन अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, मनमोहन शुक्ल,श्याम तिवारी, अनंत गुप्त, सुरेंद्र राजपूत,वरिष्ठ पत्रकार मनोज निगम, एडवोकेट आर के बक्शी,पी एल वी सदस्य प्रीति सेन, पी एल वी सदस्य अक्षय बजाज  संजीव श्रीवास्तव अंशुल बहरे,  प्रमोद खाम्परिया व अन्य लोगो को सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post