RSS नेता इंद्रेश कुमार ने हजरत निजामुद्दीन दरगाह में जलाये दीये-



धार्मिक मतभेदों को मिटाती है दिवाली- इंद्रेश कुमार


 नई दिल्ली:दरअसल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक और आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का निजामुद्दीन दरगाह परिसर के अंदर 'मिट्टी के दीये' जलाना, देश में शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देता है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि दीपावली का त्योहार भारत सहित दुनिया में मनाया जाता है। यह हर घर में सुख और समृद्धि लाता है। यह त्योहार सभी धार्मिक मतभेदों और प्रांतों के बीच के मतभेदों को मिटा देता है।

दूसरे धर्मों की आलोचना और अपमान करने से बचें

साथ ही इंद्रेश कुमार ने कहा कि दूसरे के धर्मों की आलोचना और अपमान न करें। जब देश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाएगा, तो देश पत्थर बनाने वाले कट्टरपंथियों से मुक्त होगा। शुक्रवार को पथराव। भारत एकमात्र ऐसा देश है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है और स्वीकार करता है।

इससे पहले, सितंबर में इंद्रेश कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ उमर अहमद इलियासी से मिलने गए थे। आरएसएस प्रमुख ने उस दिन की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में एक मस्जिद और मदरसे का भी दौरा भी किया था।




सन्देशदुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post