Katni News in Hindi:मेला यात्रा का बारडोली उत्सव समिति द्वारा किया गया स्वागत

श्री बजरंग कटाये घाट मेला यात्रा का बारडोली उत्सव समिति द्वारा किया गया स्वागत
          कटनी।।श्री बजरंग कटाये घाट मेला नगर निगम कटनी द्वारा इस वर्ष 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित है जिसकी उद्घाटन यात्रा आज 13 नवंबर को मधई मंदिर से प्रारंभ हुई तथा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सुभाष चौक झंडा बाजार शेर चौक आजाद चौक मिशन चौक होते हुए कटाई घाट में श्री बजरंगबली मंदिर में समाप्त हुई उपरोक्त धार्मिक कटाये घाट यात्रा का दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बजरंगबली जी का पूजन आरती श्री श्री 1008 आनंद महाराज ने की तथा यात्रा का स्वागत बारडोली उत्सव समिति द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रुप से बारडोली उत्सव समिति के  अध्यक्ष राजू रजक सचिव मनोज निगम संरक्षक मंडल व पदाधिकारी सर्वश्री राजू खंडेलवाल, रौनक खंडेलवाल, अनिरुद्ध बजाज, अक्षय बजाज, श्रीमती अंजुला बजाज सरावगी, डॉ उषा पांडे, सचिन शर्मा, श्रीकांत शर्मा, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, ललित सोनी, अखिलेश पुरवार, हितेंद्र स्वर्णकार, रमाकांत पप्पू दीक्षित, प्रदीप गुमास्ता, पंकज त्रिशोलिया, ललित सोनी, विष्णु बलेचा, पत्रकार अनंत अंतु गुप्ता ,वैैघ सुरेंद्र विश्वकर्मा, अमित शुक्ला, विष्णु बाजपेई, प्रेम प्रकाश पुतू दीक्षित विष्णु साहू ,सत्येंद्र ताम्रकार, अनिल गुप्ता, बालमुकुंद गुप्ता, राजू मखीजा, आदि ने 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित बजरंग कटाये घाट मेले में अपना सहयोग प्रदान करते हुए इस परंपरा को ना सिर्फ जीवित रखते हुए बल्कि हर्षोल्लास धूमधाम के साथ संपन्न कराने का संकल्प लेते हुए सभी से सहयोग की अपील भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post