Katni News in Hindiजिले में संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों में मची लूटखसोट


कटनी:-जिले में संचालित किए जा रहे आधार पंजीयन केन्द्रों में उपभोक्ताओं के साथ खुलेआम लूटखसोट की जा रही है.? मिली जानकारी के अनुसार बतलाया गया है कि आधार कार्ड के मोबाइल नंबर जोड़ना, पता बदलना, नाम में आई त्रुटियों में सुधार करवाना या फिर आधार कार्ड को फोटो वा फिंगरप्रिंट अपडेट करवाने पर अलग अलग राशि जमा करवाई जाती है परन्तु जमा की गई राशि का बिल नहीं दिया जाता है बिल मांगने पर कहा जाता है कि आपको जो पावती दी गई है उसमें राशि अंकित नहीं होती है लेकिन कम्प्यूटर के माध्यम से हमारे (केन्द्र संचालित) करने वाले के खाते से पैसे जमा हो जाता है | उपरोक्त महिला को भी आधार कार्ड अपडेट करवाने पर सौ रूपये की राशि जमा करवाई गई है लेकिन उक्त राशि का उल्लेख ना तो उसे दी गई पावती में कहीं किया गया है और ना ही अलग से कोई भी बिल दिया गया है| देखा जाए तो यह एक तरह से उपभोक्ताओं के साथ खुलेआम लूटखसोट करने जैसा ही कृत्य है | एक तरफ तो सरकार कहती है कि कोई भी वस्तु खरीदने पर दुकानदार से बिल अवश्य मांगे, किसी भी तरह की सरकारी हो या फिर गैरसरकारी सेवा यदि कोई सेवा शुल्क लेता है तो उसका बिल जरूर प्राप्त करें| लेकिन जिले भर में संचालित किए जाने वाले आधार पंजीयन केन्द्रों में यहां पर कार्य करवाने वाले लोगों से जितनी राशि जमा करवाई जाती है उतनी राशि का बिल नहीं दिया जा रहा है और अगर कोई भी व्यक्ति बिल की मांग करता है तो उसे तरह तरह के बहाने बनाकर चलता कर दिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post