katni News In Hindi:मारूति नंदन महायज्ञ में जय श्री राम के नारे से गूँजा पंडाल

कटनी।। गोल बाजार रामलीला मैदान में श्री श्री 1008 सिद्धपीठ श्री दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर जी के पुजारी श्री आनंद महाराज उनके भक्तजनों के द्वारा आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं मारुती मानस कथा का आयोजन निरंतर किया जा रहा है जिसमें बनारस के सुप्रसिद्ध 1008 गृहस्थ संत श्याम दास महाराज ने भगवान हनुमान जी के चरित्र वर्णन पर जय श्री राम व जय श्री हनुमान के जयकारों से पंडाल गूँज उठा। इस महायज्ञ से रोजाना हज़ारो भक्तो को हनुमान पाठ का लाभ मिल रहा है।आज सुबह आचार्यों के द्वारा वैदिक विधि से सुंदरकांड विश्व कल्याण हेतु जन कल्याण हेतु श्री बाल्मीकि सुंदरकांड विष्णु सहस्र नामावली हनुमत सहस्रनामावली एवं लक्ष्मी सहस्त्रनामावली के विभिन्न वेद मंत्रों के साथ हवन आहुति की गई तथा मानस कथा के मानस आचार्य द्वारा हनुमान जी के द्वारा गोवर्धन को लाना माता अंजना के दूध की शक्ति एवं हनुमान जी का भारत की रेट एवं रामराज की कथा सुनाई गई कटनी जनमानस उपरोक्त आयोजन से अपने आपको धन्य एवं आनंदित समझ रहा है। इस विशाल महायज्ञ में अपनी सेवा देने वाले श्री 1008 आनंद जी महाराज,श्री बिहारी महाराज, प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पवन मित्तल, संजय गुप्ता, अनिरुद्ध बजाज, वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,अनंत गुप्ता,श्याम तिवारी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा, बिन्नी मंगलानी,प्रदीप गुप्ता,मनमोहन शुक्ल,शुभाष मालाकार, आर के बक्शी,अक्षय बजाज,मोहन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,मनोज निगम,भरत तिवारी,कन्हिया तिवारी,प्रभात तिवारी,सुदामा विश्वकर्मा,सुदर्शन सोनी, रामसरोवर प्यासी,पिंटू नामदेव,राजेश गुप्ता, हरीश स्वामी, राकेश तुरह, अनिल गुप्ता, बृजकिशोर बिलैया, एडवोकेट राकेश यादव,रानू गौर,शेरू हसीजा,अंशुल बहरे, संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार,जनु सचदेवा, गोलू जायसवाल, मोनू शर्मा,दिन्नु चौरसिया, राहुल त्रिपाठी, शशिकांत तिवारी, बल्ला तिवारी, व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post