Katni News:नफ़रत, मंहगाई और भ्रष्टाचार का मुकाबला गांधी नीति से करेंगे : गौर

कटनी।। महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है और यह विचारधारा कभी खत्म नहीं हो सकती।  जब जब यह देश संकट में आएगा तब तब गांधी की नीति इस देश को बचाने का काम करेगी उक्त आशय के विचार कल खिरहनी में आयोजित गांधी चौपाल के चतुर्थ आयोजन में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सतना जिले के प्रभारी प्रियदर्शन गौर ने व्यक्त किए । उन्होंने भाजपा शासन के महंगाई ,भ्रष्टाचार ,जात पात और नफरत फैलाने  वाले  कुप्रशासन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की । इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रजनी वर्मा ने लोगों से गांधीजी का अनुसरण करने और महंगाई के खिलाफ महिलाओं को आगे आने का आवाहन किया । महापौर प्रत्याशी रही श्रेहा खंडेलवाल ने कटनी जिले में व्याप्त अनियमितताओं और अवरुद्ध विकास के खिलाफ शंखनाद करने शहर की जनता का सहयोग मांगा । इस मौके पर उपस्थित विधानसभा समन्वयक संजय सिंह गोरा और देवीदीन गुप्ता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद संगीतमय राम धुन का गायन और वार्ड की ही छोटी बच्ची अंकिता पाठक ने  "कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम" भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । गांधी चौपाल के इस आयोजन में कल भारी संख्या में जन समुदाय एकत्रित था ढाई सौ से ऊपर उपस्थित महिलाओं और पुरुषों ने चौपाल कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। 
           कार्यक्रम में प्रियदर्शन गौर पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा, महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजाराम यादव, मुड़वारा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश द्विवेदी गुड्डू, विधानसभा समन्वयक संजय सिंह गोरा, पार्षद ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद शंकर सेन,अरुण कनौजिया मामा, राजेश जाटव , जिला महामंत्री अजय जैसवानी, श्याम पाहुजा,  ब्लॉक समन्वयक देवीदीन गुप्ता, विकल पुरस्वानी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष शकील सैयद, पार्षद प्रत्याशी हरप्रसाद चौधरी,  पूर्व जनपद सदस्य वृंदावन पटेल, नारायण श्रीवास,लखन पटेल ,नंदकिशोर श्रीवास,सरजू चौधरी, श्याम सुंदर चनपुरिया, रामप्रसाद श्रीवास, सुल्तान भाई,केसलाल पटेल,चोबा पटेल,बल्ली तिवारी, मोहम्मद सीम, शीतल चौधरी, अनीता , मुन्ना श्रीवास, विजय सेन, श्रीमती रेनुका पटेल , श्रीमती कल्पना पाठक,जानकी यादव,  सिस्टर रामकली बाई, बिसाली चक्रवर्ती, अर्जुन चक्रवर्ती, सीताराम पाठक, जगदीश पटेल, संतोष चौधरी , गुड्डा श्रीवास, नरदू पटेल, लल्ला चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post