Katni News:धर्म के कार्य को आगे बढ़ाने पर मिला सम्मान

कटनी।। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध बजाज का कटनी जिले में लगातार धर्म को आगे बढ़ने में सहयोग करना व निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता को लेकर आयोध्या गुरु रामधर्म पीठ के पीठाचार्य आचार्य श्री1008 नरेन्द्र राम दास जी के द्वारा अनिरुद्ध बजाज को आशीर्वाद स्वरूप उनका सम्मान सर्वप्रथम बजाज को माला पहनाकर राम नामी भेंट कर उनको एक मोमेंटम भी प्रदान किया गया साथ मे वरिष्ठ पत्रकार अनंत गुप्ता का भी सम्मान किया गया। आचार्य श्री1008 श्री नरेन्द्र राम दास जी अबतक भारत वर्ष के साथ विदेशो में भी 377 कथा वचन कर चुके है। यह मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड,दिल्ली,राजस्थान व दक्षिण भारत सहित देश के सभी राज्यो में कथा वचन कर चुके है। आप शिक्षा स्तर से व्याकरण के प्रकांड आचार्य व विभिन्न धर्म के विषयों में प्रकांड विद्यान है। आप पर अपने गुरु श्री रामहर्षण महाराज अयोध्या व बजरंग बली श्री हनुमान जी के कृपा प्राप्त है। आपका प्रमुख उद्देश कथा कर हिन्दू समाज को जगाना,युवाओं को कुरीतियों से बचाना व भारत के प्रत्येक शहर व जिलो में गुरुकुल की पुनः स्थापना कराना आपका प्रमुख उद्देश्य है इसी तरंताय में कटनी जिले से अनिरुद्ध बजाज व अनंत गुप्ता को आशीर्वाद देकर अपनी धर्ममण्डल में धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़ा गया। 

सम्मान के समयबाल बजरंग रामायण समाज  पदाधिकारी सर्वश्री रामसुशील तिवारी (अध्यक्ष) शिवमूरत दुबे (उपाध्यक्ष) उदयभान सिंह (कोषाध्यक्ष) बृजेन्द्र सिंह (संस्थापक) राजेन्द्र दुबे (व्यास) बलराम पाठक ब्रजभूषण त्रिपाठी सूरज प्रसाद तिवारी मनोज तिवारी राजेश भारद्वाज (मीडिया प्रभारी) प्रकाश विश्वकर्मा एवं रोहित शुक्ला । सम्मान में हर्ष व्यक्त करने वालो में सुनील रांधेलिया,प्रियदर्शन गौर,राजा भैया,कक्का जैन,राजकिशोर यादव,गोपाल सिंघानिया,अंशुल बहरे, संजीव श्रीवास्तव, हसन रशीद, एडवोकेट आर के बक्शी,मनोज बाझल,एडवोकेट पी एल त्रिपाठी,प्रमोद खम्परिया,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा , एडवोकेट अंतु पांडेय, एडवोकेट अरविंद पांडेय, एडवोकेट आर के बक्शी,एडवोकेट राजेश सिंह,एडवोकेट अजय सन्धिल्य,नितिन रैकवार,श्याम तिवारी,मनमोहन शुक्ल,प्रहलाद सरावगी व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post