sandesh dunia in hindi: भूले विसरे साल 2022

                     भूले विसरे साल 

आज पुराना साल कुछ मिनट पहले समाप्त हो गया,वैसे साल तो अच्छा रहा साथ ही कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ा लेकिन वह भी समस्या कुछ समय के लिए रहा । कहा जाता है कि हर नया साल कुछ यादे दे जाती है चाहे अच्छी हो या बुरी। साथ में कुछ सिखा भी जाती है। वैसे भी सिखने की कोई उम्र नही होती है, साथ ही सिखाने का भी। मै हर उस व्यक्ति से सिखने की कोशिश करता हूं जो कुछ नया सिखाते ।ऐसे ही सिखते सिखते एक ऐसे श शख्स से मुलाकात होती है जो टीचर बन गया । टीचर इस लिए कहना पड़ा क्योकि उस सख्स से मुलाकात टीचर दिवस के मौके पर हुआ । शायद उस मुलाकात ने मेरे अन्दर बदलाव भी किया। आज भी सिख रहा हूॅं। वह संयोग ही रहा कि 130 करोड़ की अबादी में मुलाकात हुआ जो रिस्ता ऐसा बन गया कि शायद छूटे नही। संबंध भी उसी आत्मा से जुड़ता है जिनका हमसे पिछले जन्म में कोई रिश्ता होता है वरना दुनियंा के इस भीड़ में कौन किसको जानता है। इस रिश्ते में कई बार नराजगी का भी सामना करना पड़ता है, कहा जाता है कि ऐसा कोई रिश्ता नही जिसमे नराजगी और मनाने का सिलसिला नही हो। ऐसा परिवार नही जहा भाई बहन, पति पत्नी, माता पिता, मित्र में तकरार न हो वह रिश्ता नही होता है। लेकिन रिश्ता कोई भी हो चलता विश्वास से , अगर विश्वास एक बार टूट जाता है तो जुड़ता नही,संयोग वश जुड़ जाता भी है तो वही भरेासा नही जुड़ता है जो पहले बना था। साथ ही कई घटनाये घटी जो बयां करने लायक नही है साथ ही एक सीख भी मिली की अपना अपने ही होते हैं चाहे परिवार का हो, अपने शहर का हो या अपने क्लास का। ये शहर है जनाब यहा कोई पड़ोसी का नही होता तो हम तो दूसरे शहर के है। अपना कहे जाने वाले नेे एक गिलास पानी पिलाने से माना किया और किसी ने एक टाफी देने से माना किया। किसी ने समय देने से माना कर दिया। किसी ने कहा कि औकात जितनी हो उतना ही पैर फैलाओ।

ये सब होने के बाद भी एक बात सीखा है  धैर्य।

जो पहले नही था अब रखना सिखाया। शायद समय का जज्बा है या मन परिवर्तन का । ये तो अब इस साल समझ आयेगा कि इतना परिवर्तन हमेशा के लिए हुआ है, या कुछ समय के लिए।

सारे सबक किताबो से ही नही सिखे जाते।

कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा देते है।

अब नये साल का कलेंडर बदल गया है। इसी के साथ नये साल की बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाये


सुरेन्द्र मौर्य

छात्र. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर








सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com  के माध्यम से



Post a Comment

Previous Post Next Post