बलिया रेवतीः ई रिक्शा में छुपाकर ले जा रहे 60 लीटर अवैध कच्ची शराब नौसाद]यूरिया] फिटकरी] नमक आदि के साथ ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर अभियुक्त चलान कर दिया गया ।
मुखाबिर से सूचना मिली कि रेवती बैरिया मुख्य मार्ग के कुवांपीपर
तिराहे के निकट ई- रिक्शा में अबैध शराब कही ले जाने के फिराक में है। सूचना मिलते
ही रेवती बस स्टैण्ड पर रात्री में गश्त कर रहे उप निरीक्षक सूरज सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गये ।
पुलिस द्वारा ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर तीन जर्कीन में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक झोले में
यूरिया] नमक] फिटकरी
बरामद हुआ । पूछताछ किये जाने पर चालक ने
अपना नाम अंकित ओझा निवासी मिल्की तिवारी
थाना बैरिया जिला बलिया बताया।
पुलिस ने गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहद मुकदमा कायम करके न्यायालय चलान कर दिया ।