Lucknow News: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में मिला बच्ची का शव


 लखनऊ के जुगौर में राजकीय विद्यालय के टॉयलेट में एक बच्ची का शव मिला. एक वर्षीय बच्ची के पैर में ईंट बंधी हुई थी. बच्ची के पिता ने शुक्रवार को गुमशुदगी  की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. 

लखनऊ के सैरपुर थानाक्षेत्र में एक स्कूल के टॉयलेट में एक साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला जुगौर गांव का है. बच्ची के पैर में ईंट बंधी हुई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सैरपुर थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि दो नाबालिग लड़के बच्ची को अपने साथ स्कूल की तरफ लेकर गए थे. पुलिस ने जब स्कूल की तलाशी ली तो वहां टॉयलेट में पानी की टंकी के अंदर बच्ची का शव पड़ा मिला. 

उत्तरी जोन की एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि जुगौर गांव के रहने वाले सुशील पाण्डेय ने अपनी एक साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान बच्ची का शव जुगौर के राजकीय विद्यालय में शौचालय में पानी की टंकी के अंदर पड़ा मिला.बच्ची के पैर में ईंट बंधी हुई थी ताकि शव ऊपर ना आ सके. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

हर कोई हैरान, परिवारजन में आक्रोश : इस घटना से क्षेत्र का हर कोई व्यक्ति हैरान है। जिस ढंग से हत्या की गई है, उससे साजिश के तहत घटना करने की बात सामने आई है। जिन बच्चों पर शक जताया जा रहा है उन्हें पैर में ईंट बांधकर पानी की टंकी में बच्ची को फेंकने के लिए किसने कहा था? क्या इस घटना में बच्चों के अलावा और भी कोई शामिल है? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है। उधर, मासूम के घरवाले घटना से काफी आक्रोशित हैं। सुरक्षा के लिहाज से आसपास पुलिस तैनात की गई है। पुलिस जल्द राजफाश का दावा कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post