कटान पीड़ितों की झोपड़ी में घुसी पिकअप-sandesh dunia





बलिया :बैरिया थानाक्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर शुक्रवार की भोर में एक पिकअप कटान पीड़ितों की झोपड़ी में घुस गई जिससे दो घायल हो गए

करीब तीन साल पहले गंगा की कटान से बेघर हुए ग्राम सभा गोपालपुर के उदई छपरा के सैकड़ों परिवार राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शरण लिए हुए हैं। उदई छपरा निवासी लालजी चौधरी (55)  दुबे छपरा ढाला स्थित अपनी झोपड़ी से निकल रहे थे। इसी दौरानबलिया की तरफ से आम लेकर आ रही पिकअप उनकी झोपड़ी में घुस गई। हादसे में  लालजी चौधरी की मौत हो गई

जबकि मनीष कुमार चौधरी, मोहित चौधरी पुत्र सरवन चौधरी घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने लालजी चौधरी का शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्रा, सीओ बैरिया अशोक मिश्रा, थानाध्यक्ष बैरिया धर्मवीर सिंह, कांग्रेस नेता विनोद सिंह ने पीड़ितों को समझाबुझाकर दो घंटे बाद जाम हटवाया। उपजिलाधिकारी ने चार सप्ताह के अंदर सभी पीड़ितों को जमीन उपलब्ध कराकर बसाने और सहायता राशि उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन दिया। क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post