उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रउ में एक
महिला को घर में सांप ने डस लिया। इसके बाद पति ने जो किया, उसे जानकर हर कोई दंग है। दरअसल, अफजल नगर में सुबह एक महिला को सांप ने काट
लिया था। महिला को दर्द का अहसास हुआ, तो वह सांप देखकर चिल्लाने लगी। इसके बाद
घर में मौजूद पति और अन्य परिजन दौड़े।
इस
दौरान पति ने सांप को पकड़कर बोतल में बंद कर लिया। वहीं, पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, पति बोतल में सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया।
डॉक्टरों ने जब सांप देखा, तो वहां अफरातफरी मच गई।
पति
ने बताया कि मरीज के साथ यह सांप क्यों लेकर आए हो? तो उसने जवाब दिया कि सांप को इसलिए पकड़ा है। यदि
डॉक्टर पूछेंगे की कौन से सांप ने काटा, तो उनको ये सांप दिखा दूंगा। ऐसे में ज्यादातर
लोग बता नहीं पाते हैं। यही वजह है कि मेरी पत्नी को काटने वाले सांप को भी मैं
साथ लेकर आया हूं। उम्मीद है कि मेरी पत्नी बच जाएगी।