Merath News: शादी के लिए सहेलिया पहुची थाने





मेरठ ।शहर के निजी कालेज में बीकाम में पढ़ने वाली दो छात्राएं एक दूसरे से विवाह की जिद पर अड़ गई है। दोनो छात्राएं के संबंधो के बारे में जब परिवारजन को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। लेकिन दोनो शादी की जिद छोड़ने को तैयार नही है। दोनो के परिवारजन के विरोध से घर के बाहर काफी हंगामा हो गया ।सूचना पर पहुची पुलिस दोनो सहेलियों और उनके परिवारजन को थाने ले आई। दोनो को समझाने की कोशिश चल रही है । लेकिन युवतियां मानने को तैयार नही है ।

यह है मामला

लालकुर्ती थाना क्षेत्र और मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी छात्राएं शहर के एक कालेज में बीकम की पढ़ाई साथ में कर रही है। बुधवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी युवती के घर लालकुर्ती निवासी आई हुई थी। दोनों काफी देर से कमरे में थी। परिवारजन को शक हुआ तो उन्होेंने  दरवाजा खटखटाया । जब युवती ने कमरा खोला तो परिवार वालों को बेड पर कागजात मिले जिनके पढ़ने पर घरवालों के पैर तले जमीन खिसक गई। दोनो कोर्ट मैरिज के लिए कागज तैयार कर रही थी। यह हालत देख शास़्त्री नगर निवासी युवती के परिवारजन ने लालकुर्ती निवासी युवती के परिवार के लोगों को फोन कर बुला लिया दोनो परिवार के लागों ने सहेलियों की पिटाई कर दी। घर के बाहर हंगामा होने शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने ले आई। दोनेा सहेलिया शादी की जिद पर अड़ी हुई है।
















सन्देश दुनिया आपका अपना न्यूज पोर्टल है. हम तक ख़बरें पहुंचाएं sandeshdunia@gmail.com

 के माध्यम से

Post a Comment

Previous Post Next Post