Ballia News: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाई घायल

 


(बलिया)बैरिया:-टेंगरही हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की दोपहर में कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्रीय लोगो ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । दुर्घटना कर भागते समय दुबेछपरा ढाला पर कार भी पंचर हो गई ।उसमें सवार कार छोड़कर भाग गये। बैरिया  पुलिस कार को थाने लेकर चली गयी। दोकटी के सेमरिया निवासी रितेश कुमार रजक और बृजेश कुमार बाइक से बलिया जा रहे थे ।तभी बलिया की तरफ से आ रही कार से  टेंगरही हनुमान मंदिर के निकट टक्कर हो गयी। दोनेां की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post