बलिया/जयप्रकाशनगर।
गांव से बलिया इलाज करवाने रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मठिया में अपने
रिश्तेदार के यहां आई महिला को कपूर और अगरबत्ती थमाकर उचक्के डेढ़ लाख रुपये के
आभूषण ले भागे। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।
बिहार
के सारण जनपद के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका सुफल टोला निवासी मंजू देवी अपना
इलाज करवाने के लिए अपनी बेटी के यहां के अमृतपाली आई थी। रविवार की सुबह मंजू
बड़ी मठिया स्थित किराना दुकान से ब्रेड लेकर लौट रही थी। उसी दौरान दो-तीन लोगों
ने उससे बातचीत करनी शुरू कर दी। उसको विश्वास में लेकर अमृतपाली शिवमंदिर के पास 105 रुपये लेकर बुलाया। महिला मंदिर के पास पहुंची तो उन्होंने उसे
कपूर और अगरबत्ती दी और कहा कि इससे उसका कल्याण होगा। उससे कान की बाली, मंगलसूत्र और नकद रुपये रखवा लिया। कुछ देर बाद सारा सामान समेट
कर चले गए। महिला का कहना है कि उसे उस समय कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह
क्या कर रही है। परिजनों के अनुसार उचक्के महिला से 1.50 लाख मूल्य के आभूषण ले गए हैं।