कटनी। अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज के निवास स्थल पर परिषद, जनलोक मोर्चा व अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद खम्परिया व अनन्त गुप्ता रहे बैठक की अध्यक्षता अनिरुद्ध बजाज द्वारा की गई व संचालन अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष हरभजन राय द्वरा की गई बैठक में अनिरुद्ध बजाज ने बताया कि भारतवर्ष के आज़ादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव पर सभी परिषद व संगठनों के कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर शान से तिरंगा लहरायेंगे व विश्व में माँ भारती की शान को बढ़ाएंगे। पत्रकार हसन रसीद ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए अतिसिग्रह एक कमेटी भी घोषित की जाएगी जो कि कटनी जिले के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर झंडा फहराने के लिए घर घर लोगो को जागरूक करेगी। बैठक में वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा,राजकिशोर यादव(पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कटनी),एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज(कार्यकारणी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ कटनी व जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद) , शुभाष मालाकार,एडवोकेट राजेश सिंह,अमित तिवारी,एडवोकेट आर के बक्शी, ऐडवोकेट पी एल त्रिपाठी,महेंद्र सिंह राजपूत, मनमोहन शुक्ल,संजय गुप्ता(मेन रोड व्यापारी संघ अध्यक्ष), अक्षय बजाज,राजकुमार दासवानी, श्याम तिवारी, संजीव श्रीवास्तव, नितिन रैकवार, प्रकाश जैन, साधना विश्वकर्मा, राजा सूर्यवंशी,केवल कुशवाहा, देवेंद्र राय,अंशुल बहरे, कामता सोनी व अन्य सदस्यो की उपस्थिति रही