Katni News:निर्विरोध चुने गए जगेश्वर प्रसाद सोनी

कटनी(उमारियापान) - जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमारियापान में उपसरपंच पद हेतु त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 उपसरपंच निर्वाचन कार्यक्रम की प्रक्रिया 24 जुलाई रविवार को संपन्न हुई। ग्राम पंचायत  उमारियापान  में उपसरपंच पद पर जागेश्वर प्रसाद सोनी उर्फ धन्नू  का निर्वाचन हुआ है। उमरिया पान  में नवनिर्वाचित पंचों द्वारा सर्व सम्मति से जागेश्वर प्रसाद को उपसरपंच पद पर निर्विरोध चुना गया। नाम निर्देशन पत्र नामांकन भरने के समय तक जागेश्वर प्रसाद सोनी पिता शिवप्रसाद  के द्वारा उपसरपंच पद के लिए नामांकन भरा गया था। जिसमे समय समाप्ति के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा उमारियापान  से उपसरपंच घोषित करते हुए विजय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  उपसरपंच की घोषणा होते ही उपस्थित सभी निवनिर्वचित  पंच उमारियापान में  नवनिर्वाचित सरपंच एवं अन्य सभी जनो में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं ग्राम पंचायत पचपेढी में विवेक मिश्रा ग्राम बरोदा में कुलदीप तिवारी ग्राम घुघरा से प्रकाश गौतम,मगेली से विराट पांडे उपसरपंच निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित उपसरपंच बनने पर बधाई दी

Post a Comment

Previous Post Next Post