Katni News : तीनों जनपद में कमल खिला

कटनी. बुधवार को हुए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों में कटनी जिले की तीन जनपद पंचायतों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। जिन तीन जनपद पंचायतों में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए उनमें विजयराघवगढ़, बड़वारा और ढीमरखेड़ा शामिल हैं और तीनों में ही भाजपा समर्थित उम्मीदवार अध्यक्ष चुने गए हैं। इस तरह से कांग्रेस का बुधवार को कटनी में खाता भी नहीं खुला। वहीं तीन जनपद में मिली जीत के बाद स्थानीय भाजपा विधायक संजय पाठक ने कहा है कि शेष बचे जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी भाजपा के ही होंगे और कांग्रेस का सफाया होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post