लापरवाही बरतने वाले ग्राम सचिव और रोजगार सेवक को नोटिस -सीओ जनपद

जनपद बहोरीबंद की विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक में पहुंचे सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे
कटनी- (30 जुलाई) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश शनिवार को सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने विकासखंड बहोरीबंद में आयोजित खंड स्तरीय समीक्षा बैठक में सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में सीईओ श्री गोमे ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम पंचायत वार पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा अंतर्गत श्रमिक नियोजन ,वृक्षारोपण,एनएमएमएस, अमृत सरोवर एवं पुष्कर धरोहर अभियान के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पूर्ण कराए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए न्यूनतम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए।  सीईओ ने अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर, नाडेप, सोक पिट निर्माण, आवास निर्माण पूर्णता एवं लाभार्थियों को किश्त जारी करने में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायको को शो कॉज़ नोटिस जारी करने एवं अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए।श्री गोमे ने सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य प्रकार की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्ण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, एसबीएम जिला प्रभारी कमलेश सैनी सहित अन्य अधिकारी व सचिव रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post