कटनी- नगरीय निगम के चुनाव में बाल गंगाधर तिलक वार्ड के नागरिको ने वार्ड उम्मीदवार वंदना राजकिशोर की प्रचंड जीत पर पूरे वार्ड में जन चेतना विश्वास रैली के माध्यम से पूरे वार्ड में भृमण कर वार्ड के निवासियों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव एबं वार्ड नम्बर दो की नव निर्वाचित कांग्रेस पार्षद नन्ही बाई गोटिया ,पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन कक्का, समाजसेवी छेदी लाल कोस्टा सहित सभी का अभिवादन किया। बड़ी संख्या में तिलक वार्ड के नागरिको ने सम्मिलित होकर आजाद नगर पुरैनी तलवा टोला पन्ना मोड़ सत्संग नगर साईं कॉलोनी इंदिरा नगर एवं सरलानगर में भ्रमण किया और प्रत्येक मतदाता के घर पहुँच कर आशीर्वाद लिया !
इस मौके पर श्रीमती वंदना राज किशोर यादव ने कहा की यह जीत विकास और भरोसे की जीत है।
श्रीमती यादव ने आभार व्यक्त करते हुए नागरिको से कहा आप सभी ने हम पर जो भरोसा और विश्वास जताया हैं हम सदैव उसे कायम रखेंगे हम विशाल जनादेश का दिल से सम्मान करते हुए उन सभी नागरिकों का जिन्होंने हमे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग और आशीर्वाद दिया है मैं उनके आगे नतमस्तक हूं।
इस अवसर पर बिरसा मुंडा वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद नन्ही वार्ड गोटिया ने जुलूस में शामिल होकर नागरिको का आभार जताया।
वही जगह जगह महिलाओं ने श्रीमती वंदना राज किशोर यादव का कलर्स एवं थाल में आरती सजाकर साल श्रीफल एवं फूल मालाओं से स्वागत किया इतना बड़ा जनसैलाब जुलूस में था माताएं बहने बुजुर्ग युवा एवं बच्चों ने ढोल धमाकों एवं डीजे के साथ डांस करते हुए साईं दरबार में एवं बड़े जी के शंकर जी भगवान में श्रीमती वंदना राज किशोर यादव ने माथा टेका जुलूस का समापन कृषि उपज मंडी के सामने स्थित श्रीमती वंदना राजेश्वर यादव के कार्यालय में समाप्त हुआ । इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड निवासियों और स्थानीय कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही।