बारडोली उत्सव समिति की बैठक संपन्न-sandeshdunia

हर साल मनाये जाना वाला मेला इस वर्ष भी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, धरोहर सहेजने हेतु कजलियां का मेला गाटर घाट नदी पर मनाए जाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया ! पूर्व में कोविड-19 के कारण औपचारिक रूप से मेला संपन्न हुआ था इस बार समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर कजलियां मेला समारोह समिति का अलग से गठन कर शहर में उपलब्ध संसाधनों झूला, मिकी माउस, रेस्टोरेंट बच्चों के गेम, जादू आदि से संपर्क कर मेला स्थल में आने का आमंत्रण दिया और रक्षाबंधन के बाद 12 अगस्त को पूरे धूमधाम से यह मेला मनाया जाना प्रस्तावित हुआ ! कजलियां मेला समारोह समिति के अध्यक्ष श्री पंकज त्रिसोलिया एवं सचिव श्री अखिलेश पुरवार जी को नियुक्त किया गया इस अवसर पर बारडोली उत्सव समिति के अध्यक्ष राजू रजक सचिव मनोज निगम कजलियां मेला समारोह समिति के अध्यक्ष पंकज त्रिसोलिया सचिव अखिलेश पुरवार अमित शुक्ला, राजू खंडेलवाल, प्रेम प्रकाश पुतू दीक्षित, विवेक शुक्ला, सत्य दर्शन मिश्रा, मोहनदास नागबानी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ उषा पांडे, ललित सोनी, बालमुकुंद गुप्ता सचिन शर्मा रमाकांत दीक्षित, हितेंद्र स्वर्णकार, कृष्ण कांत शर्मा, प्रमोद सरावगी, महेश रोचलानी, भवानी तिवारी, कैलाश सोनी, संदीप सुधीर पुरवार आदि आदि ने इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला का जन्मदिन भी मंदिर प्रांगण में ही मनाया सभी ने भगवान श्री प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त कर मेला हेतु शुभकामनाओं के साथ सभा की समाप्ति की गई !

Post a Comment

Previous Post Next Post