Kanti News:असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्रीमद् भागवत कथा पूज्य बड़े भैया डॉ "अनिल शास्त्री" के सानिध्य में


पवित्र श्रावण मास में स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल जी गुप्ता की स्मृति में "गुप्ता परिवार" द्वारा होगा विराट आयोजन
कटनी। परम पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की असीम कृपा से पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल जी गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि पर 08 अगस्त से 14 अगस्त तक श्रीमद् भागवत कथा एवं 15 अगस्त को विशाल कन्या भोज भंडारे  का आयोजन "गुप्ता निवास" लखेरा कटनी में आयोजित किया जावेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8:00 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण दोपहर 12:00 बजे रुद्राभिषेक एवं शाम 4:00 बजे से पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री भागवत कथा  का वाचन करेंगे कार्यक्रम के आयोजक विनोद गुप्ता प्रमोद गुप्ता "गुप्ता परिवार" कटनी ने सभी गुरु भाइयों, श्रद्धालुओं से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है |

Post a Comment

Previous Post Next Post