Katni News :नीलकंठेश्वर भक्ति धाम आस्था का केंद्र

महादेव की पूजा अर्चना लगभग सम्पूर्ण वर्ष चलती है
Katni News:विजयराघवगढ़ मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सलैया पडखुरी मे स्थापित निलकंठेशवर ट्रस्ट भक्ति धाम आस्था और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। सावन मे हर वर्ष भक्तों का तांता देखा जा सकता है। निलकंठेशवर मंदिर की खासियत यह है की मंदिर के संचालक भोलेनाथ के परम भक्त धर्म और आस्था के पूजारी माने जाने वाले मदनलाल ग्रोवर तथा पुत्र सलैया पडखुरी के नवनिर्वाचित निर्विरोध बने सरपंच बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर द्वारा मंदिर मे लगातार पूरे वर्ष संगीत मैय अखंड मानस रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है। यह धार्मिक प्रथा अनेको वर्षो से मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर के सानिध्य मे कराई जा रही है। इस वर्ष भी ग्रोवर परिवार द्वारा पूजा अर्चना रोजाना पूरे धार्मिक रिती रिवाज के साथ शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक महादेव की आरती के साथ अखंड रामायण पाठ चल रही है। इस कार्य मे छेत्री नर नारी भोलेनाथ के दरवार मे पहुच कर गीत संगीत के साथ अपनी भक्ति के साथ भोलेनाथ का गुडगान करते है निलकंठेशवर भक्ति धाम मे चल रही अखंड रामायण पाठ के साथ पूजा अर्चना का सिलसिला प्रारम्भ है जो की 232 दिनो पश्चात महाशिवरात्रि पर्व के उपरांत ही समापन किया जाएगा। निलकंठेशवर भक्ति धाम आस्था और विश्वास का केंद्र माना जा रहा है भक्त अपनी मुरादें लेकर आदे है और मन चाहा वर प्राप्त कर भोलेबाबा की जय जय कार करते जाते हैं। निलकंठेशवर धाम के दर्शनों के लिए व्याकुल भक्त दूर दूर से आते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post